'ब्रह्मास्त्र' के VFX बनाने वाली कंपनी अब 'फाइटर' में करेगी काम

शानदार विजुअल

'फाइटर' के निर्माताओं का दावा है कि फिल्म में दर्शकों को बिल्कुल अलग तरह का अनुभव देखने के लिए मिलेगा। फिल्म के लिए हवा में ऐक्शन सीन भी शूट किए गए हैं।

VFX का जिम्मा

'फाइटर' के विजुअल एफेक्ट्स का जिम्मा VFX कंपनी DNEG को सौंपा गया है। इस कंपनी ने ही अपनी पैरेंट कंपनी प्राइम फोकस के साथ मिलकर 'ब्रह्मास्त्र' में भी विजुअल इफेक्ट्स का काम संभाला था।

अन्य फिल्म

DNEG की बात करें तो यह कंपनी फिल्म 'रामायण' के लिए भी काम करेगी। इस फिल्म में भी ऋतिक के मुख्य भूमिका में होने की चर्चा है।

ऑस्कर

इस कंपनी ने फिल्म 'ड्यून' के लिए ऑस्कर जीता था। यह कंपनी 'इंटरस्टेलर', 'इनसेप्शन' और 'अवतार' जैसी हॉलीवुड फिल्मों में VFX का काम कर चुकी है।

'ब्रह्मास्त्र' के VFX शॉट

ब्रह्मास्त्र में 4,500 VFX शॉट्स थे जो अब तक की दुनिया की किसी भी फिल्म से ज्यादा हैं। 'अवेंजर्स एंडगेम में 2400 VFX शॉट्स थे।