यह 'टाइगर' फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म है। इससे पहले इस फ्रेंचाइजी की दो फिल्में 'एक था टाइगर' और 'टाइगर जिंदा है' थीं, जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई की थी। रिपोर्ट्स के अनुसार, इस फिल्म का बजट 300 करोड़ रुपये है।
यह एक साइंस फिक्शन फिल्म है, जिसमें तगड़ा VFX इस्तेमाल किया जाएगा। फिल्म के ग्राफिक पर करीब छह महीने से काम चल रहा है और यह अगले साल की शुरुआत तक चल सकता है। रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म का बजट करीब 500 करोड़ रुपये का है।
'पठान' से शाहरुख खान की पर्दे पर वापसी के बाद अब दर्शकों को उनकी फिल्म 'जवान' का इंतजार है। यह फिल्म जून में रिलीज होगी। रिपोर्ट्स के अनुसार, इस फिल्म का बजट करीब 200 करोड़ रुपये का है।
प्रभास की यह फिल्म लंबे समय से विवादों में है। निर्माताओं का दावा है कि वह इस फिल्म में रामायण की कहानी को एक नए अंदाज में पेश कर रहे हैं। VFX से भरपूर इस फिल्म का बजट 600 करोड़ रुपये होने की चर्चा है।
दीपिका पादुकोण और ऋतिक रोशन की यह फिल्म अगले साल जनवरी में रिलीज होगी। सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में धमाकेदार एक्शन सीक्वेंस शामिल हैं। खबरों की मानें तो इस फिल्म का बजट करीब 250 करोड़ रुपये है।