टीवी धारावाहिक 'अलीबाबा' की अभिनेत्री तुनिषा शर्मा ने 24 दिसंबर को अपने इसी शो के सेट पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जिसके बाद पुलिस ने उनको को-स्टार और बॉयफ्रेंड रहे शीजान खान को गिरफ्तार कर लिया। इस बाबत उनसे पूछताछ जारी है।
अपनी कॉमेडी से सबको गुदगुदाने वाले राजू श्रीवास्तव भी हमारे बीच नहीं रहे। दिल्ली के एम्स में एक महीने से ज्यादा समय तक उन्होंने जिंदगी की जंग लड़ी। राजू को 10 अगस्त को कार्डिएक अरेस्ट के बाद एम्स में भर्ती किया गया था। 21 सितंबर की सुबह 58 वर्षीय राजू ने दम तोड़ दिया।
कई टीवी धारावाहिकों और फिल्मों में काम कर चुके दिग्गज अभिनेता अरुण बाली का भी इस साल निधन हो गया। वह 79 साल के थे और काफी समय से बीमार चल रहे थे। अरुण न्यूरोमस्कुलर बीमारी मायस्थीनिया ग्रैविस से जूझ रहे थे। उन्हें हीरानंदानी अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
लोकप्रिय टीवी अभिनेता सिद्धांत वीर सूर्यवंशी ने 11 नवंबर को आखिरी सांस ली। अचानक आई उनके निधन की खबर ने प्रशंसकों को हैरान कर दिया। वह महज 46 साल के थे। जानकारी के मुताबिक, सिद्धांत जब सुबह वर्कआउट कर रहे थे, तभी अचानक उन्हें हार्ट अटैक आया।
अपने अभिनय से सबको हंसाने वाले अभिनेता दीपेश भान की 23 जुलाई को सुबह अचानक हुई मौत से हर कोई स्तब्ध रह गया। वह धारावाहिक 'भाभीजी घर पर हैं' में मलखान का किरदार निभाते थे। दीपेश महज 41 साल की उम्र में इस दुनिया को छोड़ कर चले गए।
धारावाहिक 'ससुराल सिमर' का से लोकप्रिय हुईं अभिनेत्री वैशाली ठक्कर ने आत्महत्या की थी। उन्होंने अपने घर इंदौर में शादी से ठीक चार दिन पहले 16 अक्टूबर को आत्महत्या की थी। वैशाली ने अपने सुसाइड नोट में बताया था कि वह काफी समय से तनाव में थीं।