'हासिल' एक कॉलेज छात्र की कहानी थी, जो छात्र राजनीति में फंस जाता है। फिल्म में जिमी शेरगिल और रिशिता भट्ट मुख्य भूमिका में थे। इस फिल्म में इरफान खान, आशुतोष राणा जैसे दिग्गज सितारे भी नजर आए थे। यह फिल्म आप यूट्यूब पर देख सकते हैं।
'साहेब बीवी और गैंग्स्टर' के अब तक 3 भाग आ चुके हैं। इसका पहला भाग 2011, दूसरा भाग 2013 और तीसरा भाग 2018 में आया था। इन फिल्मों के साथ तिग्मांशु ने अपनी बेहतरीन फिल्म फ्रेंचाइजी बनाई है। ये फिल्में MX प्लेयर, नेटफ्लिक्स और ZEE5 पर मौजूद हैं।
इस फिल्म के लिए इरफान खान को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता और तिग्मांशु को सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का राष्ट्रीय पुरस्कार मिला था। फिल्म राष्ट्रीय खेल में गोल्ड मेडल जीत चुके भारतीय सेना के धावक पान सिंह तोमर की कहानी पर आधारित थी। यह नेटफ्लिक्स पर है।
'गैंग्स ऑफ वासेपुर' के किरदार रमाधीर सिंह को तिग्मांशु ने अपने अंदाज से यादगार बना दिया था। 'मांझी: द माउंटेन मैन' में वह मुखिया के किरदार में दिखे थे। फिल्म 'जीरो' में तिग्मांशु ने शाहरुख के पिता की भूमिका निभाई थी। वह वेब सीरीज 'रंगबाज' और 'तांडव' का हिस्सा भी रहे हैं।
फिल्म 'दिल से' के संवाद तिग्मांशु ने मणिरत्नम के साथ मिलकर लिखे थे। 'हासिल' और 'साहेब बीवी और गैंग्स्टर'तिग्मांशु की ही कलम से निकली थी। 'पान सिंह तोमर' के संवाद तिग्मांशु की ही देन हैं। सैफ अली खान की फिल्म 'बुलेट राजा' का लेखन भी तिग्मांशु ने किया है।