'पठान' में सलमान के कैमियो को दर्शकों ने काफी पसंद किया था। ऐसे में जब दोनों साथ में एक पूरी फिल्म में नजर आएंगे तो यह उनके लिए किसी जश्न से कम नहीं होगा। दोनों को लंबे समय बाद पूरी फिल्म में साथ देखने का मजा ही अलग होगा।
'पठान' का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद ने किया था और 'टाइगर वर्सेज पठान' की कमान भी उन्हें ही सौंपी गई है। ऐसे में अब आनंद फिल्म के एक्शन और VFX को और भी बेहतर करने पर जोर देंगे ताकि यह दर्शकों की उम्मीदों पर खरा उतर सकें।
बॉलीवुड हंगामा के अनुसार, यह फिल्म अनुमानित 300 करोड़ रुपये के बजट में बनने वाली बॉलीवुड की सबसे महंगी फिल्मों में से एक होने वाली है। अगर इस खबर में सच्चाई है तो फिल्म की लागत 'पठान' और 'टाइगर 3' दोनों को पार कर जाएगी।
खबरों के मुताबिक, फिल्म में कैटरीना कैफ और दीपिका पादुकोण भी नजर आ सकती हैं। दोनों ही फिल्म में पाकिस्तानी एजेंट का किरदार निभाएंगी, जैसा कि उन्होंने 'टाइगर जिंदा है' और 'पठान' में निभाया है। दोनों को पहली बार साथ देखना दिलचस्प होगा।
सिद्धार्थ, ऋतिक रोशन के साथ 'फाइटर' लेकर आ रहे हैं और ऐसे में 'टाइगर वर्सेज पठान' पर काम बाद में शुरू होगा और यह 2025 में रिलीज हो सकती है। इससे पहले शाहरुख और सलमान 'टाइगर 3' में एक साथ दिखेंगे हैं, जो 10 नवंबर को रिलीज हो रही है।
यशराज फिल्म्स के स्पाई यूनिवर्स को बनाने की योजना आदित्य चोपड़ा की थी। इस यूनिवर्स की पहली स्पाई फिल्म 'एक था टाइगर' थी। 'टाइगर जिंदा है', 'वॉर', 'पठान', 'वॉर 2' और 'टाइगर 3' भी इसका हिस्सा बन गई। 'पठान वर्सेज टाइगर' भी इसी का हिस्सा हैं।