अक्षय कुमार अपनी फिल्म 'ओह माय गॉड 2' की सफलता का आनंद उठा रहे हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि अभिनेता शिक्षक रह चुके हैं। दरअसल, अक्षय ने बैंकॉक में मार्शल आर्ट सीखी और मुंबई लौटने पर मार्शल आर्ट्स का स्कूल खोलकर बच्चों को शिक्षा दी।
नंदिता दास इंडस्ट्री की बेहतरीन अभिनेत्रियों में शुमार हैं, जो निर्देशन में भी अपने हाथ आजमा चुकी हैं। नंदिता ऋषि वैली स्कूल में बच्चों को पढ़ाया करती थीं। उन्होंने थिएटर के दिनों से ही यहां अपने काम के साथ पढ़ाना शुरू कर दिया था।
सान्या मल्होत्रा को हमेशा से ही डांस में दिलचस्पी थी और ऐसे में वह कॉलेज के दौरान एक कोरियोग्राफी सोसायटी में शामिल हो गईं। अपनी रुचि को आगे बढ़ाने के लिए वह एक बैले कंपनी में नृत्य प्रशिक्षक बनीं और फिर एक स्कूल में नृत्य शिक्षिका बन गईं।
इंडस्ट्री के बेहतरीन अभिनेताओं में शुमार अनुपम खेर का एक्टिंग स्कूल 'एक्टर प्रिपेयर्स' है, जिसे उन्होंने 2005 में खोला था। अनुपम यहां आने वाले बच्चों को अभिनय की कला से रूबरू कराते हैं।
'जोश' और 'माचिस' जैसी फिल्मों का हिस्सा रहे अभिनेता चंद्रचूड़ सिंह भी बॉलीवुड में कदम रखने से पहले देहरादून के एक स्कूल में संगीत पढ़ाया करते थे। अभिनेता हाल ही में अक्षय के साथ फिल्म 'कठपुतली' में दिखाई दिए थे।
दिग्गज अभिनेता कादर खान 1970-75 तक एक कॉलेज में प्रोफेसर रहे थे। इसके अलावा वह मुंबई के कॉलेज में सिविल इंजीनियरिंग की पढ़ाई कराते थे और बाद में उन्होंने दुबई के स्कूल में हिंदी भी पढ़ाई।