आमिर खान को उनकी हालिया रिलीज हुई फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' से काफी नुकसान हुआ। हाल ही में सुनने में आया था कि नुक्सान की भरपाई के लिए आमिर इस फिल्म के लिए अपनी फीस नहीं लेंगे।
कुछ समय पहले आई साउथ अभिनेता विजय देवरकोंडा की फिल्म 'लाइगर' फ्लॉप हो गई। कहा जाता है कि फिल्म फ्लॉप होने पर देवरकोंडा ने 'लाइगर' के निर्माताओं को 6 करोड़ रुपये वापस लौटा दिए।
अभिनेता शाहरुख खान ने कई बार फिल्मों के खराब प्रदर्शन का बोझ अपने कंधे पर उठाया है। उन्होंने अपनी फिल्में 'अशोका' और 'पहेली' के विफल होने के बाद डिस्ट्रीब्यूटर्स को कुछ पैसे वापस कर दिए थे।
सलमान खान की फिल्म 'ट्यूबलाइट' बॉक्स ऑफिस पर पिट गई थी। रिपोर्ट्स में दावा किया जाता है कि सलमान ने इस फिल्म के डिस्ट्रीब्यूटर्स को 32 करोड़ रुपये वापस कर दिए थे।
इस साल साउथ अभिनेता राम चरण की फिल्म 'आचार्य' फ्लॉप साबित हुई थी। रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म की असफलता की जिम्मेदारी लेते हुए राम ने अपनी आधी फीस निर्माता को लौटा दी थी।