सबसे पहले इसी सीरीज की बात करते हैं क्योंकि यह काजोल के करियर की पहली वेब सीरीज है। इसमें वह एक दमदार वकील की भूमिका निभाने वाली हैं। यह एक कोर्टरूम ड्रामा है, जो डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर 14 जुलाई को दर्शकों के बीच आएगा।
ये न सिर्फ राेहित शेट्टी, बल्कि सिद्धार्थ मल्होत्रा और शिल्पा शेट्टी की भी पहली वेब सीरीज है। इस सीरीज में पुलिस बने सिद्धार्थ ताबड़तोड़ एक्शन करते दिखेंगे। विवेक ओबरॉय भी अहम भूमिका निभाने वाले हैं। यह इस साल दिवाली के मौके पर अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी।
दर्शकों को ऐसी सीरीज का भी इंतजार है, जिन्होंने उन्हें OTT से प्यार करना सिखा दिया। इन्हीं में एक सीरीज है 'मिर्जापुर', जिसका तीसरा सीजन आने वाला है। यह सीजन इसी साल अमेजन प्राइम वीडियो पर आएगा, लेकिन अभी रिलीज डेट सामने नहीं आई है।
संजय लीला भंसाली अपनी पहली वेब सीरीज 'हीरामंडी' को लेकर चर्चा में हैं। इसकी कहानी आजादी से पहले चल रहे वेश्यालय पर आधारित है। सीरीज में प्यार, धोखा, राजनीति और तवायफ कल्चर को करीब से जानने का मौका मिलेगा। यह सीरीज भी इसी साल के अंत तक रिलीज होगी।
सुष्मिता सेन की वेब सीरीज 'आर्या 3' का भी दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है। इसके पहले दोनों सीजन सफल रहे। सुष्मिता अब एक बार फिर दर्शकों के बीच अपना जादू चलाने को तैयार हैं। बताया जा रहा है कि 'आर्या 3' को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर अगस्त में रिलीज किया जाएगा।