तेलुगु, हिंदी, तमिल, मलयालम और कन्नड़ फिल्मों के कलाकारों की जो लिस्ट फोर्ब्स ने जारी की है, वो कलाकारों की फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन से लेकर कंटेंट क्वालिटी और उनकी लोकप्रियता के आधार पर तैयार की गई है।
फोर्ब्स की सूची में तब्बू और आलिया भट्ट का नाम शामिल है। बीते साल 'दृश्यम 2' और 'भूल भुलैया 2' से तब्बू ने दर्शकों के दिलों पर राज किया, वहीं बॉक्स-ऑफिस पर कामयाबी से लेकर, बिजनेस में अपनी शुरुआत करने तक आलिया के लिए भी 2022 शानदार साबित हुआ।
फोर्ब्स की सूची में चार निर्देशक दक्षिण भारतीय सिनेमा से हैं। सबसे पहला नाम निर्देशक एसएस राजामौली का है। दूसरे पायदान पर लोकेश कनकराज हैं। मणिरत्नम तीसरे नंबर पर हैं और चौथे नंबर पर गौतम रामच्रंदन हैं। पांचवां स्थान बॉलीवुड निर्देशक संजय लीला भंसाली को मिला है।
OTT प्लेटफार्मों पर आई मनोज बाजपेयी और अभिनेत्री शेफाली शाह की सफल फिल्मों और वेब सीरीज ने ना सिर्फ इंडस्ट्री में उनका कद बढ़ाया, बल्कि उनके असली हुनर से भी दर्शकों का परिचय कराया। डळळ लिस्ट में माधुरी दीक्षित और हुमा कुरैशी जैसे कलाकार भी शामिल हैं।
फोर्ब्स के शो स्टॉपर एडिशन में जाने-माने संगीतकार एआर रहमान भी शामिल हैं, जो कई राष्ट्रीय पुरस्कार अपने नाम कर चुके हैं, साथ ही जिनका म्यूजिशियन, राइटर, फिल्ममेकर और प्रोड्यूसर के तौर पर 30 साल का लंबा और सफल करियर रहा है।