शो की अभिनेत्री जेनिफर उर्फ मिसेज रोशन सिंह सोढ़ी ने असित पर यौन उत्पीड़न का केस दर्ज कराया। उन्होंने उन पर कई बार यौन संबंध बनाने का आरोप लगाया। जेनिफर ने यह भी कहा कि इस शो के सेट का माहौल बहुत पुरुषवादी है और वहां काम करने वाला हर इंसान बंधुआ मजदूर है।
शो के पूर्व निर्देशक मालव राजदा ने कहा, "मैंने जेनिफर के साथ 14 सालों तक काम किया है। वह सेट पर सबसे ज्यादा खुशमिजाज लोगों में से हैं। उनका व्यवहार हर किसी के साथ काफी अच्छा है। सेजेनिफर ने सेट पर कभी किसी के साथ बदसलूकी या फिर गाली-गलौज नहीं की।"
असित ने कहा था कि जेनिफर सेट पर लेट आती थीं, जिसके चलते उन्हें काफी नुकसान उठाना पड़ा। इस पर मालव ने कहा, पिछले 14 सालों में मेरे सामने ऐसा कभी नहीं हुआ कि जेनिफर की वजह से मेरे शूट को नुकसान उठाना पड़ा हो।
शो में काम कर चुकीं मोनिका भदौरिया ने असित को 'बड़ा झूठा' करार देते हुए कहा कि वह सेट पर कलाकारों को अपमानित करते हैं। अभिनेत्री ने बताया, "उन्होंने मुझे इतने बड़े स्तर पर प्रताड़ित किया कि मुझे लगता था कि यहां काम करने से बेहतर है कि मैं आत्महत्या कर लूं।
मोनिका ने आगे कहा, असित ने मुझे मानसिक रूप से प्रताड़ित किया था। वह मुझ पर चिल्लाते थे और दुर्व्यवहार करते थे। निर्माता ने मेरा करियर बर्बाद करने की धमकी भी दी थी। उन्होंने बताया कि दिशा वकानी शो में कभी नहीं लौटेंगी क्योंकि कोई भी इस शो में वापसी नहीं करना चाहता।
प्रिया आहूजा राजदा ने कहा, "शो में काम करने पर इसके कलाकारों को मानसिक प्रताड़ना से गुजरना पड़ता है। मैं भी मानसिक रूप से वहां काम करते हुए मुश्किलों से गुजरी हूं, लेकिन मुझ पर ज्यादा असर नहीं हुआ क्योंकि मेरे पति मालव, जो इस शो के निर्देशक रहे, वह कमा रहे थे।"
प्रिया के मुताबिक, उनकी शादी होते ही उन्हें बिना बताए उनका किरदार कम कर दिया गया। उन्होंने कहा, "मैं वापस आने के लिए नहीं मर रही हूं, लेकिन यह गलत है कि आपका मालव से रिश्ता खत्म हुआ और आपने उसके बाद मुझे मक्खी की तरह निकालकर फेंक दिया।"
शैलेश लोढ़ा ने कहा, "तारक मेहता...मेरा पहला शो नहीं था। मैं असित के पास नहीं गया। मैं 1981 से एक स्थापित कवि हूं और कई शो में काम चुका था।" उन्होंने असित पर झूठ बोलने का आरोप लगाया।" शैलेश, असित की कंपनी पर केस तक कर चुके हैं।