बॉलीवुड में इन सहायक किरदारों को खूब सराहना मिली

सिद्धांत चतुर्वेदी-  गली बॉय

रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की फिल्म 'गली बॉय' 2019 में आई थी। अमेजन प्राइम वीडियो पर मौजूद इस फिल्म में रणवीर मुख्य भूमिका में थे, वहीं सिद्धांत चतुर्वेदी सहायक किरदार में नजर आए। MC शेर के किरदार में अपने दमदार अभिनय से सिद्धांत ने अपनी पहचान बनाई।

प्रियंका चोपड़ा-  बाजीराव मस्तानी

फिल्म 'बाजीराव-मस्तानी' में भले ही प्रियंका चोपड़ा सहायक किरदार में थीं, लेकिन फिल्म के प्रमोशन से लेकर पुरस्कार समारोह तक, उनका किरदार छाया रहा। फिल्म में उन्होंने बाजीराव की पत्नी काशीबाई की भूमिका निभाई थी। यह फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर है।

विक्की कौशल- संजू

अभिनेता संजय दत्त की बायोपिक में विक्की कौशल ने उनके करीबी दोस्त कमली की भूमिका निभाई थी। रणबीर के साथ ही विक्की के प्रदर्शन को भी काफी सराहा गया था। यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर देखी जा सकती है।

जिम सर्भ- पद्मावत

इस फिल्म में जहां रणवीर ने अपनी स्क्रीन प्रजेंस से सबको दंग कर दिया था, वहीं उनके सहायक मलिक कफूर का किरदार निभाने वाले जिम सर्भ ने अपनी कला से सबका ध्यान खींचा। इसके बाद जिम भंसाली की 'गंगूबाई काठियावाड़ी' में भी नजर आए। यह फिल्म भी अमेजन प्राइम वीडियो पर है।

नवाजुद्दीन सिद्दीकी- बजरंगी भाईजान

फिल्म में सलमान खान के साथ नवाजुद्दीन सिद्दीकी पाकिस्तानी पत्रकार चांद नवाब की भूमिका में दिखे थे। फिल्म रिलीज होने के बाद इस किरदार की खूब चर्चा हुई। यह फिल्म 2015 में रिलीज हुई थी। अब इसे डिज्नी+ हॉटस्टार पर देखा जा सकता है।