फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने ट्विटर पर फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान किया है। उन्होंने लिखा, 'रिलायंस एंटरटेनमेंट स्टीवन स्पीलबर्ग की फिल्म 'द फेबलमैंस' को भारतीय दर्शकों के बीच लेकर आएगी। देशभर में यह फिल्म 10 फरवरी, 2023 को रिलीज होगी।
ना सिर्फ इस फिल्म को, बल्कि स्टीवन को भी फिल्म के लिए बेस्ट डायरेक्टर (मोशन पिक्चर) श्रेणी में भी गोल्डन ग्लोब पुरस्कार मिला। पुरस्कार जीतने के बाद स्टीवन ने कहा कि इसे बनाने के लिए उन्होंने कई चीजें ताक पर रखीं। वह खुश हैं कि उनकी मेहनत रंग लाई।
गोल्डन ग्लोब ऑस्कर के बाद दूसरा सबसे प्रतिष्ठित फिल्म पुरस्कार है। इसका आयोजन हॉलीवुड फॉरेन प्रेस एसोसिएशन करता है। इसका उद्देश्य मनोरंजन जगत में उत्कृष्ट कार्य करने वालों का सम्मान करना है। गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड समारोह की शुरुआत साल 1944 में हुई थी।
अमेरिकी ड्रामा 'द फेबलमैन्स' स्टीवन के परिवार और उनके जीवन से जुड़ी कहानी को बयां करती है। इसका प्रीमियर टोरंटो फिल्म फेस्टिवल में हो चुका है, जहां इसे खूब सराहा गया। टोरंटो फिल्म फेस्टिवल में फिल्म को पीपुल्स चॉइस अवॉर्ड मिल चुका है।
फिल्म एक ऐसे युवक की कहानी है, जिसे अपने परिवार के दुखी कर देने वाले रहस्य पता चलते हैं और अपनी उलझनों से निकलने के लिए वह फिल्मों का सहारा लेता है ताकि उसे खुद की और दूसरों की सच्चाई समझने में मदद मिल सके।
अमेरिकी निर्देशक स्टीवन दुनियाभर में लोकप्रिय हैं, जो अपनी हटकर फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने 'फायरफ्लाइट' से लेकर 'एम्पायर ऑफ द सन' और 'जुरासिक पार्क' जैसी कई सुपरहिट फिल्में दी हैं। वह अब तक 160 से ज्यादा फिल्में बना चुके हैं। स्टीवन तीन ऑस्कर पुरस्कार जीत चुके हैं।