जाने-माने फैशन डिजाइनर मनीष ने सिद्धार्थ और कियारा की शादी के कपड़े तैयार किए थे। अब उनकी टीम ने इंस्टाग्राम पर जानकारी दी कि सिद्धार्थ-कियारा की शादी का जोड़ा बनाने के लिए 200 कारीगर काम पर लगे थे। ये 6,700 घंटे में बनकर तैयार हुए।
टीम ने यह भी बताया कि कियारा के गहने भी मनीष ने ही डिजाइन किए थे, जो मनीष के स्पेशल ब्राइडल सेट का हिस्सा थे। इन्हें नेचुरल डायमंड और जाम्बियान पन्ने से बनाया गया था। मनीष ने कियारा-सिद्धार्थ की शादी के लिए कुल 150 आउटफिट डिजाइन किए थे।
सिद्धार्थ और कियारा 7 फरवरी को शादी के बंधन में बंधे थे। शादी होने के बाद से ही लोगों को सिद्धार्थ-कियारा का वेडिंग लुक देखने की काफी उत्सुकता थी, इसलिए जैसे ही दोनों ने शादी की तस्वीरें शेयर कीं, लोगों ने बधाइयों की झड़ी लगा दी।
दुल्हन बनीं कियारा के लहंगे से लेकर उनके गहनों तक पर लोगों ने जमकर प्यार लुटाया। कियारा ने रोज पिंक कलर का लहंगा चुना था, जिसमें भारी-भरकम वर्क था, वहीं उनके उनके हीरे के हार ने भी सबका ध्यान खींचा, जो काफी हटके था।
सिद्धार्थदूसरी तरफ सिद्धार्थ भी अपनी शादी में काफी स्मार्ट लग रहे थे। उनकी गोल्डन रंग की शेरवानी पर जरदोजी का काम था। इसके साथ गोल्डन पगड़ी और ज्वेलरी उनके लुक को काफी अलग दिखा रही थी। प्रशंसकों ने तो उन्हें बॉलीवुड का सबसे हैंडसम दूल्हा बता डाला था।
कियारा के लहंगे में स्वरवॉसकी ब्रांड के असली हीरे जड़े हुए थे। इस लहंगे की कढ़ाई रोमन आर्किटेक्चर से प्रेरित है, क्योंकि सिद्धार्थ-कियारा को वो शहर बहुत पसंद है। कियारा के लहंगे और सिद्धार्थ की शेरवानी में सोने की तार से कढ़ाई की गई थी।