सलमान खान इन दिनों अपनी फिल्म 'टाइगर 3' के लिए चर्चा में हैं। आइए, नजर डालते हैं सलमान की उन फिल्मों पर, जिन्होंने सबसे तेजी से भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपये का आकंड़ा छुआ है।
'टाइगर 3' 12 नवंबर को दिवाली के दिन रिलीज हुई थी। फिल्म ने दूसरे ही दिन करीब 101 करोड़ रुपये कमा लिए थे। यह सबसे तेजी से 100 करोड़ के क्लब में शामिल होने वाली तीसरी हिंदी फिल्म बन गई है।
'टाइगर' फ्रैंचाइजी की ही पिछली फिल्म 'टाइगर जिंदा है' ने भी यह कमाल दिखाया था। सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, इस फिल्म ने 3 दिन में 114.93 करोड़ रुपये कमाए थे। फिल्म ने भारत में कुल 339.16 करोड़ रुपये कमाए थे।
सलमान की फिल्म 'रेस 3' 2018 में आई थी। समीक्षकों ने फिल्म को खारिज कर दिया था, लेकिन फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर औसत कमाई कर ली थी। इस फिल्म ने 3 दिन में 106.47 करोड़ रुपये की कमाई की थी। फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर कुल 169.5 करोड़ रुपये की कमाई की थी।
सलमान की 'सुल्तान' दुनियाभर में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्मों में शुमार है। फिल्म ने 3 दिन में 105.53 करोड़ रुपये की कमाई की थी। फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 400 करोड़ रुपये से ज्यादा कमाए थे।