लंबे वक्त के बाद दिवाली के मौके पर सलमान खान की फिल्म आ रही है। उनकी 'टाइगर 3' 12 नवंबर को रिलीज होगी। आइए, नजर डालते हैं इससे पहले दिवाली के मौके पर आई सलमान की फिल्मों का कैसा हाल रहा।
'अंदाज अपना अपना' 1994 में आई थी। यह बॉलीवुड की यादगार कॉमेडी फिल्मों में शुमार है। फिल्म में सलमान के साथ आमिर खान, करिश्मा कपूर और रवीना टंडन भी नजर आए थे। 2.9 करोड़ रुपये में बनी इस फिल्म ने 8 करोड़ रुपये कमाए थे।
सूरज बड़जात्या की 'हम साथ साथ हैं' बॉलीवुड की सबसे चर्चित फिल्मों में से एक है। यह फिल्म 1997 में दिवाली के मौके पर रिलीज हुई थी। बड़जात्या ने इस फिल्म को 19 करोड़ रुपये में बनाया था। फिल्म ने करीब 39 करोड़ रुपये कमाए थे।
40 करोड़ में बनी यह फिल्म भारतीय बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ 35 करोड़ रुपये ही कमा सकी थी। उस साल दिवाली के मौके पर शाहरुख खान की फिल्म 'डॉन' भी रिलीज हुई थी। 'डॉन' के आगे इस फिल्म ने घुटने टेक दिए थे।
2009 में सलमान की फिल्म आई थी, 'मैं और मिसेज खन्ना'। रिपोर्ट्स के अनुसार, यह फिल्म 38 करोड़ रुपये में बनी थी। भारतीय बॉक्स ऑफिस पर यह महज 10 करोड़ रुपये कमा सकी थी।
पिछली बार दिवाली के मौके पर सलमान की फिल्म 2015 में रिलीज हुई थी। वह फिल्म 'प्रेम रतन धन पायो' में नजर आए थे। समीक्षकों की तीखी प्रतिक्रिया के बाद भी फिल्म ने भारत में करीब 194 करोड़ रुपये की कमाई की थी।