रोनित ने कहा, "मुझे 'जीरो डार्क थर्टी' के लिए बना किसी ऑडिशन के चुना गया था। मुझसे कहा गया कि ऑस्कर विजेता निर्देशक कैथ्रिन बिगेला ने मेरा काम देखा है और वह मुझे फिल्म में साइन करना चाहती हैं, लेकिन मेरी सारी डेट्स करण के पास थीं।"
'जीरो डार्क थर्टी' एक अमेरिकी थ्रिलर फिल्म थी, जो 2012 में रिलीज हुई थी। फिल्म ने न सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की, बल्कि इसे समीक्षकों से भी शानदार प्रतिक्रिया मिली थी। इसमें आतंकवादी ओसामा बिन लादेन को मारने की कहानी दिखाई गई थी।
रोनित ने बताया, "मैंने करण की टीम से डेट्स आगे बढ़ाने के लिए कहा, क्योंकि ऐसा मौका कभी-कभार मिलता है। ऑस्कर विजेता हॉलीवुड निर्देशक के साथ कौन काम नहीं करना चाहेगा, लेकिन उनकी टीम के लोगों ने इनकार कर दिया, इसलिए मुझे हॉलीवुड फिल्म ठुकरानी पड़ी।"
रोनित ने कहा, "मैंने करण को फोन किया कि वह अपनी फिल्म की शूटिंग कब शुरू करेंगे तो उन्होंने बताया कि वह अभी शूट नहीं कर रहे हैं। मुझे तगड़ा झटका लगा। न तो उनकी फिल्म तय समय पर शुरू हुई और ना ही हॉलीवुड फिल्म मुझे मिली।
रोनित ने कपिल शर्मा के शो में यह खुलासा किया, जहां वह फिल्म 'शहजादा' का प्रचार करने पहुंचे थे। शो में उनके साथ कार्तिक आर्यन और कृति सैनन भी मौजूद थीं। रोनित 'गुमराह' और 'ब्लडी डैडी' जैसी फिल्मों में भी अपने अभिनय का जलवा बिखेरते दिखेंगे।