धर्मा प्रोडक्शंस 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' के लिए वो करने वाला है, जो यशराज फिल्म्स 'पठान' के लिए नहीं कर सका। 'पठान' दुनियाभर में 8,000 स्क्रीन्स पर आई। बॉलीवुड हंगामा के मुताबिक 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' को 9,000 स्क्रीन्स पर रिलीज होगी।
करण फिल्म को अपनी सुपरहिट फिल्म 'कभी खुशी कभी गम' के स्तर पर रिलीज करना चाहते हैं। पटना के एक एग्जिबिटर रोशन सिंह ने कहा, "हम रॉकी और रानी.. के लिए फिर से अपना मल्टीप्लेक्स खोलने वाले हैं। हमने धर्मा की हर फिल्म अपने यहां स्क्रीन की है।
इस फिल्म के जरिए आलिया और रणवीर ने 'गली बॉय' के बाद दूसरी बार साथ काम किया है। फिल्म में जहां रणवीर, रॉकी का किरदार निभाएंगे, वहीं आलिया, रानी की भूमिका में दिखेंगी। यह फिल्म इसी साल 28 जुलाई को रिलीज हो रही है।
करण फिल्म में अपने चहिते निर्देशक यश चोपड़ा को श्रद्धांजलि देंगे। आलिया-रणवीर पर एक गाना फिल्माया गया है, जिसके जरिए यश को श्रद्धांजलि दी जाएगी। बता दें कि करण की फिल्म 'कभी खुशी कभी गम' का नाम यश की फिल्म 'कभी कभी' से प्रेरित था।