जनवरी में प्रभास और दीपिका पादुकोण की फिल्म 'कल्कि 2898 AD' भी रिलीज होनी है। श्रीराम राघवन की फिल्म 'मेरी क्रिसमस' के टलने के बाद इसका टलना भी लगभग तय माना जा रहा है। आइए, जानते हैं किन कारणों से टल सकती है यह फिल्म।
22 दिसंबर को प्रभास की फिल्म 'सालार' रिलीज होगी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, निर्माता नहीं चाहते हैं कि 1 महीने के अंदर ही उनकी अगली फिल्म रिलीज की जाए। इसलिए भी फिल्म का टलना तय माना जा रहा है।
फिल्म के नाम के अलावा अब तक इससे संबंधित कोई कंटेंट जारी नहीं किया गया है। यह एक बड़े बजट की फिल्म है। ऐसे में बिना धूमधाम से प्रचार किए निर्माता इस फिल्म को रिलीज नहीं करेंगे।
श्रीराम राघवन की क्राइम थ्रिलर फिल्म में कैटरीना कैफ के साथ विजय सेतुपति नजर आएंगे। दक्षिण भारत में सेतुपति का बड़ा प्रशंसक वर्ग है। पर्दे पर प्रभास और सेतुपति के टकराने से दोनों फिल्मों को नुकसान हो सकता है।
'कल्कि 2898 AD' 12 जनवरी 2024 को रिलीज होनी है। हालांकि, इसके टलने की संभावनाओं के बीच खबर है कि फिल्म को मई 2024 में रिलीज किया जा सकता है। यह एक साइंस फिक्शन फिल्म है, जो भगवान विष्णु के अवतार पर आधारित है।