'यारियां' के बाद 'अय्यारी' रकुल के करियर की दूसरी हिंदी फिल्म थी। इसमें वह सिद्धार्थ मल्होत्रा की गर्लफ्रेंड बनी थीं। फिल्म 'मरजावां' में भी रकुल की जोड़ी सिद्धार्थ के साथ बनी। हिंदी फिल्म 'थैंक गॉड' में भी रकुल की जोड़ी सिद्धार्थ के साथ बनी थी।
लव रंजन के निर्देशन में बनी फिल्म 'दे दे प्यार दे' में रकुल की जोड़ी अजय देवगन के साथ बनी थी। इस फिल्म में रकुल ने 26 साल की युवती आयशा खुराना का किरदार निभाया था, जो 50 साल के एक NRI बिजनेसमैन (अजय) के प्यार में पड़ जाती है।
'शिमला मिर्ची' में रकुल की जोड़ी अभिनेता राजकुमार राव के साथ बनी थी। दूसरी ओर 'सरदार का ग्रैंडसन' में रकुल अभिनेता अर्जुन कपूर से रोमांस करती दिखी थीं। आप नेटफ्लिक्स पर इन दोनों फिल्मों का लुत्फ उठा सकते हैं।
फिल्म 'कठपुतली' में रकुल की जोड़ी अक्षय कुमार के साथ बनी थी। यह फिल्म भले ही बॉक्स ऑफिस पर नहीं चलीं, लेकिन अक्षय की खूबसूरत प्रेमिका दिव्या बख्शी के किरदार में रकुल खूब जंचीं। दूसरी तरफ डॉक्टर जी में रकुल को आयुष्मान खुराना के साथ रोमांस करते देखा गया।
रकुल, अर्जुन कपूर के साथ फिल्म 'मेरी पत्नी का रीमेक' में नजर आएंगी। तमिल साइंस फिक्शन फिल्म 'अयालान' में शिवकार्तिकेयन के साथ उनकी रोमांटिक केमिस्ट्री देखने को मिलेगी। कमल हासन की फिल्म 'इंडियन 2' में भी रकुल एक खास भूमिका निभाने वाली हैं।