जब भी 26/11 की तारीख आती है, लोग मुंबई आतंकी हमले के दर्दनाक मंजर याद करने लगते हैं। इस आतंकी हमले पर कई फिल्में और डॉक्युमेंट्री बन चुकी हैं। आइए 26/11 हमले पर अब तक बनीं प्रमुख फिल्मों पर नजर डालते हैं।
मेजर संदीप एक NSG कमांडो थे, जो 26/11 मुंबई आतंकी हमले में शहीद हो गए थे। उन्होंने ताज होटल में बंधक बनाए गए लोगों को बचाने के लिए अपनी शहादत दी थी। पिछले साल संदीप की बायोपिक 'मेजर' रिलीज हुई थी। इसे नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।
2013 में आई इस फिल्म में नाना पाटेकर मुख्य भूमिका में नजर आए थे। फिल्म में इस कुख्यात आतंकी हमले का चित्रण रोंगटे खड़े करने वाला है। यह फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर देखी जा सकती है।
यह फिल्म 26/11 हमले की पृष्ठभूमि पर आधारित थी। फिल्म में दिखाया गया था कि कैसे भारतीय एजेंसियां इस हमले में शामिल आतंकियों को तलाश करने के लिए टीम तैयार करती हैं। इस फिल्म को आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।
'वल लेस गॉड' 2017 में आई थी। इस फिल्म में इस हमले में फंसे विदेशी नागरिकों की स्थिति बयां की गई थी। यह फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर उपलब्ध है।
सिर्फ फिल्में ही नहीं वेब सीरीज में भी मुंबई में हुए इस हमले का खौफनाक मंजर दिखाया जा चुका है। अमेजन प्राइम की सीरीज 'मुंबई डायरी 26/11' में डॉक्टरों, नर्सों, पैरामेडिक्स और अस्पताल के कर्मचारियों की अनकही कहानी को दिखाया गया है।