विक्की कौशल अपनी फिल्म 'सैम बहादुर' को लेकर चर्चा में हैं। फिल्म में विक्की भारत के पहले फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ के किरदार में नजर आने वाले हैं। 1 दिसंबर को रिलीज होने वाली इस फिल्म का ट्रेलर भी 7 नवंबर को जारी होने वाला है। आइए इसके सितारों की फीस के बारे में जानते हैं।
'सैम बहादुर' के साथ विक्की ने निर्देशक मेघना गुलजार के साथ दूसरी बार हाथ मिलाया है। दोनों इससे पहले 2018 में आई फिल्म 'राजी' में साथ काम कर चुके हैं। रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म के लिए विक्की ने 10 करोड़ रुपये लिए हैं।
सान्या मल्होत्रा फिल्म में मानेकशॉ की पत्नी सिल्लू मानेकशॉ के किरदार में नजर आएंगी। रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म में अपने किरदार के लिए सान्या को 1.5 करोड़ से 2 करोड़ रुपये के बीच फीस मिल रही है, जो विक्की के मुकाबले काफी कम है।
फातिमा सना शेख हाल ही में फिल्म 'धक धक' में बाइक चलाती नजर आई थीं तो 'सैम बहादुर' में वह भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका में नजर आने वाली हैं। इस किरदार के लिए फातिमा को 1 करोड़ रुपये फीस मिल रही है।
मोहम्मद जीशान अय्यूब फिल्म में याह्या खान का किरदार निभा रहे हैं, जो पाकिस्तान के तीसरे राष्ट्रपति थे और उन्होंने 1969 से 1971 तक देश की सेवा की थी। रिपोर्ट के मुताबिक, अय्यूब को इस फिल्म के लिए 15 लाख रुपये मिले हैं।
फिल्म में पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू की भूमिका निभाने के लिए नीरज काबी को 30 लाख रुपये फीस मिली है। अभिनेता एडवर्ड सोनेनब्लिक, जो लॉर्ड माउंटबेटन के किरदार में दिखाई देंगे उन्हें 30 लाख रुपये फीस दी गई है।