वरुण धवन और सिद्धार्थ मल्होत्रा हाल ही में 'कॉफी विद करण 8' में दिखे। करण ने बताया कि वे 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर'में आलिया भट्ट को लेने के खिलाफ थे। कहते थे कि वह बहुत छोटी हैं। वरुण तो उन्हें दूसरी अभिनेत्रियों की तस्वीरें दिखाते थे कि उनमें से किसी को फिल्म में ले लें।
सिद्धार्थ और कियारा आडवाणी की शादी के वायरल वीडियो पर लोगों ने जमकर प्यार लुटाया, लेकिन अभिनेता इसे सार्वजनिक नहीं करना चाहते थे। उन्होंने कहा, "हमारी ऐसी योजना नहीं थी। मैं इसके खिलाफ था। मनीष मल्होत्रा और कियारा ने शादी का वीडियो साझा किया था।"
शाहरुख खान की फिल्म 'माय नेम इज खान' से करण बतौर निर्देशक जुड़े थे। उन्होंने बताया कि सिद्धार्थ पहले फिल्म में अभिनय करने वाले थे, लेकिन बात नहीं बन पाई। लिहाजा उन्होंने बतौर सहायक निर्देशक इससे जुड़ने का फैसला किया। वरुण भी इस फिल्म के सहायक निर्देशक थे।
वरुण ने अपने ससुरालियों पर कहा, "मैं नताशा के मम्मी-पापा से बहुत बातें करता हूं। वे बहुत कूल हैं। उन्हें मुझसे कोई दिक्कत नहीं है। मैं उनके सामने ही बड़ा हुआ हूं। मैं और नताशा साथ स्कूल जाते थे। उनके घर आना-जाना लगा रहता था।"
'कॉफी विद करण 8' के हालिया एपिसोड में आलिया वीडियो के जरिए बोलीं, "सिद्धार्थ काफी मजाकिया और खुशमिजाज है। ये अपने ही बर्थडे पार्टी में सबसे पहले सो जाता है। मैं सिड की हमेशा शुक्रगुजार रहूंगी,क्योंकि उसने मुझे मेरी जिंदगी का पहला प्यार, 'एडवर्ड' दिया।"
बता दें कि एडवर्ड, आलिया की बिल्ली का नाम है, जो अभिनेत्री को काफी पसंद है। वह अक्सर अपनी बिल्ली के साथ अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा करती रहती हैं। आलिया और एडवर्ड का प्यार सोशल मीडिया पर साफ देखा जा सकता है।