फिल्म की कहानी एयर डेक्कन के संस्थापक कैप्टन जीआर गोपीनाथ के जीवन पर आधारित है, जिन्होंने देश के आम आदमी के हवाई यात्रा के सपने को पूरा किया था। फिल्म में उनकी इस भूमिका को सुपरस्टार सूर्या ने निभाया।
सूर्या फिल्म में नेदुमारन नाम के गांव के एक ऐसे शख्स बने, जो कम लागत वाली एयरलाइन सेवा शुरू करने के अपने सपने को पूरा करने के लिए तमाम मुश्किलों से जूझता है। राजनेताओं और व्यापारियों तक से लोहा लेता है।
नेदुमारन को इस बीच क्या कुछ चुनौतियों का सामना करना पड़ता है और वह अपनी जिंदगी के एकमात्र लक्ष्य को हासिल करने के लिए किस हद तक जाता है, फिल्म में उसके इसी संघर्ष और दृढ संकल्प को दिखाया गया है।
'सोरारई पोटरु' एक तमिल शब्द है, जिसका हिंदी में मतलब है 'वीर की जय जयकार'। उम्मीदों, भावनाओं और अथाह संघर्ष से लबरेज इस फिल्म की कहानी को देशभर में सराहना मिली, वहीं सूर्या भी दर्शकों के दिलों में घर कर गए।
'सोरारई पोटरु' को सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म का पुरस्कार मिला। सूर्या को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता तो अपर्णा बालामुरली ने सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का खिताब जीता। सर्वश्रेष्ठ स्क्रीनप्ले और सर्वश्रेष्ठ संगीत निर्देशन (बैकग्राउंड स्कोर) में भी इस फिल्म ने बाजी मारी।
इस फिल्म की कहानी सुधा कोंगरा ने लिखी और उन्होंने ही इसका निर्देशन किया। इसका निर्माण सूर्या, ज्योतिका और गुनीत मोंगा ने मिलकर किया है। फिल्म में सूर्या और अपर्णा के अलावा परेश रावल ने भी अहम भूमिका निभाई है। IMDB पर इसे 10 में से 8.7 रेटिंग मिली है।
'सोरारई पोटरु' नवंबर, 2020 में आई थी। कोरोना महामारी के कारण इसे अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज किया गया था। यह मलयालम और कन्नड़ भाषा में भी है। फिल्म की सफलता देख इसे अप्रैल, 2021 में हिंदी में 'उड़ान' नाम से रिलीज किया गया था।