विवादों में है प्रभास की 'आदिपुरुष'

टीजर आते ही विवाद

बड़े पर्दे पर बनने वाली बड़ी बजट की फिल्मों में हालिया नाम 'आदिपुरुष' का है। विवादों में फंसी फिल्मों में भी ताजा नाम इसी फिल्म का है। 2 अक्टूबर को जैसे ही फिल्म का टीजर रिलीज हुआ, विवाद भी शुरू हो गया। 

कहानी

'आदिपुरुष' की कहानी 'रामायण' पर आधारित है। प्रभास के अलावा फिल्म में कृति सैनन और सैफ अली खान भी हैं। प्रभास भगवान राम, कृति ने सीता और सैफ ने रावण का किरदार निभाया है।

विवाद

सैफ की आंखों में काजल और लंबी दाढ़ी के कारण लोगों का कहना है कि उन्हें जानबूझकर इस्लामिक लुक दिया गया है। वहीं हनुमान का लुक भी कुछ ऐसा ही है। आम लोगों से लेकर साधुओं तक का कहना है कि अपने आराध्य हनुमान को इस तरह दर्शाया जाना उन्हें स्वीकार नहीं है।

अन्य विवाद

टीजर में हनुमान के किरदार को चमड़े की बेल्ट पहने दिखाया गया है। मध्य प्रदेश के गृहमंत्री ने एक प्रेस वार्ता में हनुमान चालीसा की कुछ पंक्तियां पढ़कर हनुमान के पहनावे का वर्णन किया और फिल्म से आपत्तिजनक दृश्य हटाने की मांग की है।

VFX की आलोचना

फिल्म का VFX भी विवादों में है। लोगों का मानना है कि यह 'रामायण' पर आधारित कोई फिल्म नहीं बल्कि ऐनिमेशन फिल्म लग रही है।

पुजारी ने जताई आपत्ति

आयोध्या राम मंदिर के मुख्य पुजारी सत्येंद्र दास ने भी फिल्म को लेकट आपत्ति जताई है। उन्होंने फिल्म में भगवान राम, हनुमान और रावण को गलत तरीके से दर्शाए जाने पर आपत्ति जताई है। उन्होंने फिल्म को तुरंत बैन करने की मांग की है।