'इमरजेंसी' में राजनेताओं के किरदार में दिखेंगे ये कलाकार

कंगना रनौत की फिल्म 'इमरजेंसी' 1975 में इंदिरा गांधी द्वारा लगाए गए आपातकाल पर आधारित है। इस फिल्म की कास्ट की घोषणा कर चुकी हैं। देखिए, इस फिल्म में कौन किस नेता के किरदार में नजर आएगा।

कंगना रनौत

कंगना इस फिल्म की निर्देशक हैं। साथ ही वह फिल्म में मुख्य भूमिका निभा रही हैं। फिल्म में वह पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका में दिखेंगी। फिल्म से वह अपना लुक भी जारी कर चुकी हैं।

अनुपम खेर

अभिनेता अनुपम खेर भी इस फिल्म का हिस्सा हैं। इस फिल्म में अनुपम जयप्रकाश नारायण के किरदार में नजर आएंगे। जयप्रकाश का भारतीय राजनीति में अहम योगदान है। 70 के दशक में उन्होंने मुखर होकर इंदिरा गांधी और उनकी नीतियों का विरोध किया था।

श्रेयस तलपड़े

अभिनेता श्रेयस तलपड़े फिल्म में अटल बिहारी वाजपेयी का किरदार निभा रहे हैं। वह युवा वाजपेयी के किरदार में नजर आएंगे। वाजपेयी भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और तीन बार भारत के प्रधानमंत्री रहे हैं।

सतीश कौशिक

इस फिल्म में सतीश कौशिक की भी एंट्री हुई है। वह फिल्म में बाबू जगजीवन राम का किरदार निभा रहे हैं। बाबू जगजीवन राम बिहार में पले-बढ़े देश के दलित नेता थे। उन्होंने सामाजिक समानता के लिए मुखर होकर लड़ाई लड़ी।