गुरुवार को फिल्ममेकर अनुराग बसु ने अपनी अगली फिल्म की 'द ब्लैक टाइगर' की घोषणा की। यह फिल्म भारतीय जासूस रविंद्र कौशिक पर आधारित है।
रविंद्र ने महज 20 साल की उम्र में राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े कई मिशन पूरे किए थे। 70 और 80 के दशक के इन मिशन ने न सिर्फ भारत बल्कि समूचे दक्षिण एशिया की राजनीति की दशा-दिशा बदल दिए थे।
'द ब्लैक टाइगर' में रविंद्र की बहादुरी को दिखाया जाएगा। रविंद्र रिसर्च ऐंड एनालिसिस विंग (RAW) के एक शातिर जासूस थे। वह महज 20 साल के थे जब वह अपने पहले मिशन पर गए थे।
रविंद्र को भारत के बेहतरीन जासूसों में से एक माना जाता है। अपनी बुद्धिमानी की वजह से वह पाकिस्तान के उच्च सैन्य पदों के अधिकारियों तक पहुंच गए थे। इसी प्रतिभा के कारण तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने उन्हें 'द ब्लैक टाइगर' नाम दिया था।
रिपोर्ट्स के अनुसार, रविंद्र के परिवार ने उनपर बायोपिक बनाने की इजाजत दे दी है। वे अनुराग के साथ उनके जीवन से जुड़ी जानकारियां भी साझा कर रहे हैं।