'जवान' इस साल की बहुप्रतिक्षित फिल्मों की सूची में पहले स्थान पर है। इस फिल्म में शाहरुख खान, नयनतारा और विजय सेतुपति जैसे कई बड़े कलाकार नजर आने वाले हैं। यह 7 सितंबर को दुनियाभर के सिनेमाघरों में हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषा में रिलीज होगी।
इस फिल्म में प्रभास के साथ श्रुति हासन, जगपति बाबू और पृथ्वीराज सुकुमारन भी नजर आएंगे। फिल्म में प्रभास का एक खूंखार और भयावह अवतार देखने को मिलेगा, जो इससे पहले कभी देखने को नहीं मिला। 'सालार' 28 सितंबर को हिंदी समेत तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम भाषा में रिलीज होगी।
विवेक अग्निहोत्री के निर्देशन में बनी फिल्म 'द वैक्सीन वॉर' में असली कोरोना योद्धाओं को दिखाया जाएगा, जिन्होंने खुद को जोखिम में डालकर कोरोना से मृत लोगों की अंतिम संस्कार में मदद की थी। यह फिल्म 28 सितंबर को सिनेमाघरों में आएगी।
कंगना रनौत पिछले कुछ समय से 'चंद्रमुखी 2' को लेकर चर्चा में हैं। यह फिल्म 19 सितंबर को सिनेमाघरों में आएगी। दूसरी तरफ नवाजुद्दीन सिद्दीकी फिल्म 'हड्डी' लेकर आ रहे हैं। इसमें वह एक किन्नर के किरदार में नजर आएंगे। फिल्म 7 सितंबर को ZEE5 पर आएगी।
यशराज फिल्म्स की अगली फिल्म 'द ग्रेट इंडियन फैमिली' है। इसमें विक्की कौशल और अभिनेत्री मानुषी छिल्लर मुख्य भूमिकाओं में हैं। विक्की की पिछली फिल्म 'जरा बचके जरा हटके' दर्शकों को बेहद पसंद आई थी। 'द ग्रेट इंडियन फैमिली' 22 सितंबर को सिनेमाघरों का दरवाजा खटखटाएगी।
यह फिल्म इसलिए खास है, क्योंकि इसके जरिए करीना कपूर OTT पर कदम रखने जा रही हैं। उनकी यह फिल्म 21 सितंबर को नेटफ्लिक्स पर आ रही है। इसका निर्देशन सुजॉय घोष ने किया है। फिल्म में करीना के साथ जयदीप अहलावत और विजय वर्मा अहम भूमिका में नजर आएंगे।