'भूल भुलैया 2', 'डार्लिंग्स', 'दृश्यम 2', 'गंगूबाई काठियावाड़ी' और 'विक्रम वेधा' जैसी सफल और समीक्षकों द्वारा प्रशंसित की गई फिल्मों का नाम सर्वश्रेष्ठ फिल्म की कैटेगरी में नामांकित किया गया है।
अयान मुखर्जी ('ब्रह्मास्त्र'), अनीस बज्मी ('भूल भुलैया 2'), जसमीत के रीन ('डार्लिंग्स'), संजय लीला भंसाली ('गंगूबाई काठियावाड़ी'), वसन बाला ('माेनिका: ओ माई डार्लिंग') और आर माधवन ('रॉकेट्री') का नाम सर्वश्रेष्ठ निर्देशक की कैटेगरी में नामांकित हुआ है।
सर्वश्रेष्ठ अभिनेत् की श्रेणी में यामी गौतम धर (ए थर्सडे), तब्बू (भूल भुलैया 2), आलिया भट्ट (डार्लिंग्स, गंगूबाई काठियावाड़ी) और शेफाली शाह (डार्लिंग्स) ने अपने परफॉर्मेंस के दम पर नॉमिनेशन्स हासिल किए हैं।
सर्वश्रेष्ठ अभिनेता में कार्तिक आर्यन (भूल भुलैया 2), अभिषेक बच्चन (दसवीं), अजय देवगन (दृश्यम 2), राजकुमार राव (मोनिका: ओ माय डार्लिंग), अनुपम खेर (द कश्मीर फाइल्स) और ऋतिक रोशन (विक्रम वेधा) का नाम भी नॉमिनेट हुआ है।
सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री के लिए 'बधाई दो' के लिए शीबा चड्ढा, 'ब्रह्मास्त्र' के लिए मौनी रॉय, 'दसवीं' निमृत कौर, 'दृश्यम 2' के लिए तब्बू और 'मोनिका: ओ माय डार्लिंग' के लिए राधिका आप्टे ने नामांकन अर्जित किया है।
वहीं, सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता की रेस में अभिषेक बेनर्जी (भेड़िया), शाहरुख खान (ब्रह्मास्त्र), विजय राज (गंगूबाई काठियावाड़ी), अनिल कपूर (जुगजग जियो) और सिकंदर खेर (मोनिका: ओ माई डार्लिंग) का नाम शामिल है।
जोनिता गांधी ('ब्रह्मास्त्र' के देवा देवा), श्रेया घोषाल ('ब्रह्मास्त्र' के रसिया और 'गंगूबाई काठियावाड़ी' के जब सइयां), लोथिका ('गहराइयां' के दूबे) और कविता सेठ ('जुगजुग जियो' के रंगसारी) को सर्वश्रेष्ठ गायिका की श्रेणी में नामांकित किया गया है।
अरिजीत सिंह को 'ब्रह्मास्त्र' के केसरिया और देवा देवा के लिए नामांकित किया गया है, जबकि मोहित चौहान को 'गहराइयां' के गहराइयां, कनिष्क सेठ को 'जुगजुग जियो' के रंगसारी और आदित्य राव को रॉकेट्री' के बहने-दो के लिए नॉमिनेशन हासिल हुआ है।