1998 के काले हिरण के शिकार मामले में सलमान फंसे हैं, जिसको लेकर बिश्नोई, सलमान से बदला लेना चाहता है। उसने धमकी दी थी कि वह सलमान को हिरण के शिकार की सजा उसकी हत्या करके देगा। दरअसल, बिश्नोई समाज काला हिरण को पवित्र जानवर मानता है।
बिश्नोई ने पहली बार 2018 में गैंगस्टर संपत नेहरा को सलमान की हत्या के लिए मुंबई भेजा था। कुछ दिन रैकी के बाद वह हैदराबाद लौट गया, लेकिन हैदराबाद में CCTV फुटेज में कैद होने की वजह से पकड़ा गया था।
2020 में भी सलमान को जान से मारने की धमकी मिली। बिश्नोई ने उनकी हत्या के लिए अपने एक शार्प शूटर राहुल उर्फ सांगा उर्फ बाबा को मुंबई भेजा। हालांकि, वह हत्या को अंजाम देता उससे पहले ही मुंबई में लॉकडाउन लग गया। लिहाजा योजना स्थगित करनी पड़ी।
पूछताछ में बाबा ने कबूला कि बिश्नोई के कहने पर उनसे जनवरी, 2020 में सलमान के घर की रैकी की थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बिश्नोई ने सलमान की हत्या की साजिश 2011 में फिल्म 'रेडी' की शूटिंग के दौरान भी की थी, लेकिन तब शार्प शूटर को हथियार नहीं मिले और उसका मंसूबा नाकाम हो गया।
5 जून 2022 को सलमान के पिता सलीम खान जब सुबह टहल रहे थे तो उस दौरान उन्हें धमकी भरी चिट्ठी मिली थी, जिसमें अभिनेता का हाल मूसेवाला जैसा करने की बात लिखी गई थी। इस मामले में पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया था।
बिश्नोई ने हाल ही में कहा कि उसके जीवन का एकमात्र लक्ष्य अभिनेता को जान से मारना है। उसने कहा कि सलमान को उनके देवता के मंदिर में आकर माफी मांगनी चाहिए। अगर उनका समाज क्षमा करता है तो वह कुछ नहीं कहेगा।
बिश्नोई पंजाब का एक खतरनाक गैंगस्टर है। वह पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या समेत कई आरोपों में दिल्ली की तिहाड़ जेल में सजा काट रहा है। उसके गैंग का नेटवर्क पूरे देश में फैला हुआ है। बिश्नोई कई बार जेल जा चुका है।