शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान ने लंदन के सेवनोक्स हाई स्कूल से पढ़ाई की है। इसके बाद दक्षिणी कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय से उन्होंने अपना ग्रेजुएशन पूरा किया।
खुशी ने अपनी स्कूली शिक्षा धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल से की है। वह वर्तमान में न्यूयॉर्क फिल्म अकेडमी से ग्रेजुएशन कर रही हैं।
चर्चा है कि आमिर खान के बेटे जुनैद खान 'महाराजा' से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले हैं। जुनैद ने यूनिवर्सिटी ऑफ लॉस एंजेलिस, कैलिफोर्निया से इकोनॉमिक्स में मास्टर डिग्री ली है। उन्होंने थिएटर की पढ़ाई भी की है।
अभिनेता सुनील शेट्टी के बेटे अहान शेट्टी ने पिछले साल 'तड़प' से बॉलीवुड में कदम रखा है। बॉलीवुड में डेब्यू करने से पहले अहान ने अमेरिका से एक्टिंग और फिल्ममेकिंग का कोर्स किया है।
नव्या ने अपनी स्कूली शिक्षा लंदन के सेवनोक्स हाई स्कूल से पूरी की है। उन्होंने प्रतिष्ठित फोर्डहैम यूनिवर्सिटी से 2020 में डिजिटल टेक्नोलॉजी और UX डिजाइन में अपना ग्रेजुएशन किया है।