'याई रे' गाने के प्रमोशन के दौरान हनी सिंह ने मानसिक स्वास्थ्य से संबंधित अपनी समस्याओं के बारे में खुलकर बात की। इस दौरान उन्होंने गाड़ियों के अपने शौक के बारे में एक दिलचस्प किस्सा बताया।
एक इंटरव्यू में हनी ने कहा, "R8 थी मेरे पास, उसका नंबर मैंने महाराष्ट्र से खरीदा था क्योंकि नंबर भी R8 था। मैंने 28 लाख रुपये का सिर्फ नंबर खरीदा था।"
हालांकि, जब हनी बीमार हुए थे तो इसका असर उनके इस शौक पर भी पड़ा। उन्होंने कहा, "सब बेच दी। बीमार हो गया तो सब बेच दी। चला नहीं सकता था गाड़ी। उसके बाद गाड़ी चलाने का शौक ही खत्म हो गया।"
जब हनी अपने शो 'रॉ स्टार' के सेट पर थे तो उन्हें पैनिक अटैक पड़ने लगे। उन्हें इसके बारे में कोई जानकारी नहीं थी। इसके बाद उन्हें बाइपोलर डिसॉर्डर होने का पता चला। इससे निकलने में उन्हें पांच साल लग गए।
बाइपोलर डिसऑर्डर एक मानसिक बीमारी है, जिसमें रोगी का मन कई महीनों या फिर हफ्तों तक बहुत उदास या फिर बहुत ज्यादा उत्साहित रहता है। यह एक साइक्लिक डिसऑर्डर है, जिसमें पीड़ित व्यक्ति के व्यवहार में तेजी से परिवर्तन आने लगते हैं।