'गणपत' के पहले भाग में टाइगर, गुड्डू के किरदार में नजर आएंगे तो दूसरे भाग में वह गणपत बनकर धमाल मचाएंगे। फिल्म में टाइगर का अंदाज धांसू होगा। रिपोर्ट्स के अनुसार, 'गणपत' के लिए टाइगर 50 करोड़ रुपये फीस लेकर फिल्म के सबसे महंगे अभिनेता बन गए हैं।
'गणपत' में पहली बार कृति सैनन भी एक्शन करती हुई नजर आने वाली हैं, जिसके लिए उन्होंने कड़ी ट्रेनिंग ली है। फिल्म उनके किरदार को नानचाकू (एक तरह का हथियार) में माहिर दिखाया गया है। फिल्म के दोनों भागों में अपनी भूमिका निभाने के लिए कृति 10 करोड़ रुपये ले रही हैं।
फिल्म में अमिताभ बच्चन एकदम अलग अवतार में दिखाई देंगे। ट्रेलर उनकी झलक को दर्शकों ने काफी पसंद किया है। रिपोर्ट्स की मानें तो अभिनेता फिल्म के दोनों भागों के लिए 15 करोड़ रुपये फीस लेकर टाइगर के बाद फिल्म के दूसरे सबसे महंगे सितारे हैं।
2013 में फिल्म 'मिक्की वायरस' से बॉलीवुड में अपने फिल्मी सफर की शुरुआत करने वाली अभिनेत्री एली अवराम भी 'गणपत' में नजर आने वाली हैं। फिल्म में अभिनेत्री रोजी का किरदार निभा रही हैं, जिसके लिए उन्हें 80 लाख रुपये फीस दी जा रही है।
रहमान, जमील खान, गिरीश कुलकर्णी, श्रुति मेनन और जियाद बकरी को 'गणपत' में अपनी भूमिकाएं निभाने के लिए 30 से 70 लाख रुपये के बीच फीस दी जा रही है। 'गणपत' की 'यारियां 2' से भिड़ंत होंगी। ये दोनों फिल्में 20 अक्टूबर को सिनेमाघरों का दरवाजा खटखटाएंगी।