क्राइम थ्रिलर सीरीज 'सेक्रेड गेम्स' ने सैफ अली खान समेत कई कलाकारों की दिशा और दशा दोनों बदलकर रख दी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'सेक्रेड गेम्स' को बनाने में 40 करोड़ रुपये लगे, जबकि 'सेक्रेड गेम्स 2' को बनाने में 100 करोड़ रुपये की लागत आई।
यह सीरीज अमेजन प्राइम वीडियो पर आई थी। इसमें बैंड बाजा बारत और शादी के कोरोबारियों की गाथा को दिखाया गया है। इस सीरीज में भव्य सेट और शानदार सीक्वेंस दिखाए गए थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक. इसे बनाने में 100 करोड़ रुपये का खर्च आया था।
'मिर्जापुर' OTT पर सबसे ज्यादा देखी गई सीरीज में शामिल है। इसे मिली अपार सफलता के बाद निर्माताओं ने 'मिर्जापुर 2' को और बेहतर बनाने के लिए इस पर लगभग 60 करोड़ रुपये खर्च किए। अब प्रशंसकों को इसके तीसरे सीजन का इंतजार है।
'द फैमिली मैन' से मनोज बाजपेयी OTT पर भी बेहद लोकप्रिय हो गए। उन्होंने एक इंटेलिजेंस अफसर का किरदार बखूबी पर्दे पर उतारा। इसमें सामंथा रुथ प्रभु भी अहम भूमिका में थीं। इसके प्रत्येक सीजन को बनाने में 50 करोड़ रुपये की लागत आई थी।
डिज्नी+हॉटस्टार पर मौजूद 'द एंपायर' में कुणाल कपूर, राहुल देव, दृष्टि धामी, शबाना आजमी, डीनो मोरिया और आदित्य सील अहम भूमिकाओं में हैं। इसका निर्देशन मिताक्षरा कुमार ने किया है। इस सीरीज को बनाने में 50 करोड़ रुपये लगे।
'24' इसी नाम से आई अमेरिकी लोकप्रिय सीरीज का भारतीय वर्जन है। इसमें अनिल कपूर ने लीड रोल किया और उनके अभिनय को काफी सराहा गया। इसका बजट करीब 100 करोड़ रुपये था। इसमें टिस्का चोपड़ा, नील भूपलम और मंदिरा बेदी भी थीं।