अमेजन प्राइम वीडियो पर मौजूद 'बॉर्डर' में जैसलमेर सीमा पर स्थित लोंगेवाला में हुई लड़ाई दिखाई गई थी। उस वक्त सीमा पर एक तरफ पाकिस्तान की पूरी टैंक रेजिमेंट मौजूद थी तो दूसरी तरफ चांदपुरी की कमांड में सिर्फ 120 भारतीय जवान तैनात थे। 10 करोड़ रुपये में बनी इस फिल्म ने 65 करोड़ रुपये कमाए।
यह फिल्म 1999 में भारत और पाकिस्तान के बीच हुए कारगिल युद्ध पर आधारित थी। इस फिल्म को अमेजन प्राइम वीडियो पर देखा जा सकता है। 33 करोड़ रुपये में बनी यह फिल्म अपना बजट तक नहीं निकाल पाई और महज 31 करोड़ रुपये ही जुटा पाई थी।
'राजी' में आलिया भट्ट एक कश्मीरी लड़की बनी थीं। इसमें उनके पिता रॉ एजेंट थे. जिन्होंने बेटी की शादी पाकिस्तानी सैनिक सैयद से करा ली ताकि भारत-पाकिस्तान के युद्ध से जुड़ीं वहां की सारी खुफिया जानकारियां मिल सकें। अमेजन प्राइम वीडियो पर मौजूद इस फिल्म ने 100 करोड़ रुपये से ज्यादा कमाए थे।
डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर मौजूद इस फिल्म की कहानी स्क्वॉड्रन लीडर विजय कुमार कार्णिक के जीवन पर आधारित है, जिनको 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध का हीरो माना जाता है। इसमें अजय देवगन ने मुख्य भूमिका निभाई। 80 करोड़ रुपये में बनी इस फिल्म ने 112 करोड़ रुपये कमाए थे।
'द गाजी अटैक' की कहानी भारत-पाक के बीच समंदर के अंदर हुए युद्ध पर आधारित थी। फिल्म का बजट 15 करोड़ रुपए था, लेकिन इसने बॉक्स ऑफिस पर 34 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। यह फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर है।
न सिर्फ IB71, बल्कि ईशान खट्टर की फिल्म 'पिप्पा' की कहानी भी भारत-पाकिस्तान युद्ध से ही जुड़ी हुई है। इसमें उनके साथ मृणाल ठाकुर नजर आएंगी। फिल्म में ईशान 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध में लड़ने वाले कैप्टन बलराम सिंह मेहता का किरदार निभा रहे हैं।