पिंकविला के मुताबिक, सनी ने निर्माता-निर्देशक के साथ मिलकर अपनी इस फिल्म की रिलीज डेट फाइनल कर दी है। फिल्म से जुड़े सूत्र ने एंटरटेनमेंट पोर्टल को बताया कि 'गदर 2' 11 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर दर्शकों के बीच आएगी। '
स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रणबीर कपूर भी अपनी चर्चित फिल्म 'एनिमल' लेकर आ रहे हैं। यह फिल्म भी 11 अगस्त को सिनेमाघरों का दरवाजा खटखटाएगी। इस फिल्म में बॉबी देओल भी एक खास भूमिका में हैं। पहली बार देओल भाइयों की फिल्में आपस में टकराएंगी।
जब 'गदर' सिनेमाघरों में आई थी तो उस समय इसके सामने आमिर खान की फिल्म 'लगान' थी। यह 2001 की बॉक्स ऑफिस पर सबसे बड़ी टक्कर थी। 15 जून, 2001 को 'लगान' और 'गदर' रिलीज हुई थीं। दोनों फिल्में सुपरहिट हुईं और दोनों ने कमाई के रिकॉर्ड तोड़े।
'गदर: एक प्रेमकथा' में सनी, अमीषा पटेल और अमरीश पुरी मुख्य भूमिका में दिखे थे। यह फिल्म 1947 में हुए भारत विभाजन की कहानी पर आधारित है। इसमें दिखाया गया कि कैसे एक मुस्लिम लड़की और एक पंजाबी लड़के का प्यार सरहदों से परे जाकर अपनी मंजिल चुनता है।