PTI से इमरान ने कहा, "जब मुझसे इस फिल्म के लिए संपर्क किया गया तो मैं हैरान रह गया। मुझे लगा था कि यह फिल्म मनीष शर्मा की यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनी फिल्में 'बैंड बाजा बारात', 'लेडिज वर्सेज रिकी बहल' या 'शुद्ध देसी रोमांस' जैसी होगी।"
इमरान बोले, "दरअसल, मुझसे मनीष से मिलने के लिए कहा गया था। मुझे बिल्कुल अंदाजा नहीं था कि यह 'टाइगर 3' है, जिसके लिए वह मुझसे मिलना चाहते हैं।" फिल्म के बारे में बात करने की अनुमति नहीं थी, इसलिए उन्होंने आखिर तक अपने किरदार पर बात नहीं की थी।
इमरान ने बताया, "कोरोना महामारी के दौरान हमारी यह मुलाकात हुई थी। मैंने मास्क पहना हुआ था। मनीष ने कहा, "अगर आप बुरा ना मानें तो हमें आपका लुक टेस्ट करना है।" मैंने भी इसके लिए हां बोल दिया। हालांकि, मेरे लुक को उनसे हरी झंडी पहले ही मिल चुकी थी।"
जब इमरान से सलमान के साथ काम करने के अनुभव पर बात की गई तो वह बोले, "सलमान के साथ काम करना बहुत आरामदायक रहा। मैं उनका प्रशंसक हूं और वह मेरे, इसलिए उनके साथ सेट पर काम करना आसान और बहुत आनंददायक था।"
'टाइगर 3' 12 नवंबर को दिवाली के दिन सिनेमाघरों में आई थी। 8 दिनों के अंदर यशराज बैनर तले बनी इस फिल्म ने दुनियाभर में बड़ा धमाका कर दिया है। दुनियाभर में यह फिल्म 400 करोड़ रुपये का आंकड़ा छूने वाली है। इस फिल्म में शाहरुख खान ने कैमियो किया है।