बॉलीवुड अभिनेत्री डेजी शाह आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। अभिनेत्री ने बैकग्राउंड डांसर के तौर पर अपने करियर की शुरुआत की और फिर सलमान खान की फिल्म के साथ बॉलीवुड में कदम रखा। आइए उनके फिल्मी सफर पर नजर डालते हैं।
डेजी को बचपन से डांस में रुचि थी। ऐसे में उन्होंने मशहूर कोरियोग्राफर गणेश आचार्य से ट्रेनिंग ली और फिर उनकी सहायक बन गईं। अभिनेत्री ने आचार्य के साथ फिल्म 'जमीर' और 'खाकी' में काम किया था।
डेजी ने कई वर्षों तक बैकग्राउंड डांसर के तौर पर काम किया था। वह इस दौरान सलमान की फिल्म 'तेरे नाम' के गाने 'ओ जाना' और 'लगन लगी' में नजर आई थीं।
बैकग्राउंड डांसर के बाद डेजी ने मॉडलिंग की ओर रुख किया। यहां कन्नड़ निर्देशक हर्षा की नजर डेजी पर पड़ी और उन्होंने अभिनेत्री को फिल्म 'चिंगारी' ऑफर की। हालांकि, वह फिल्म का हिस्सा नहीं बनीं।
2011 में डेजी ने कन्नड़ फिल्म 'भद्रा' से अपने फिल्मी सफर की शुरुआत की। इस फिल्म में उन्हें काफी पसंद किया गया और वह कई गानों में नजर आने लगीं।
बैकग्राउंड डांसर के तौर पर काम करने के दौरान ही सलमान की नजर डेजी पर पड़ी थी, जिसके बाद 2014 में उन्हें फिल्म 'जय हो' में काम करने का मौका मिला। इसके बाद अभिनेत्री 'हेट स्टोरी 3' और 'रेस 3' में भी दिखीं।
हाल ही में डेजी ने रियलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी 13' से टीवी का रुख किया था। अब जल्द ही वह 'मिस्ट्री ऑफ टैटू' और 'द एलिफेंट इन द रूम' में दिखाई देंगी।