बिग बॉस में साजिद की एंट्री के खिलाफ एकजुट हो रहीं महिला कलाकार

तनुश्री दत्ता

अभिनेत्री तनुश्री दत्ता ने साजिद के 'बिग बॉस' में शामिल होने पर अपनी हैरानी जताई है। उन्होंने कहा, "मैं भी हैरान हूं। मैं इस गैर-जिम्मैदारी और जनता पर इस फैसले के प्रभाव पर नि:शब्द हूं। मैं बिग बॉस नहीं देखती और मुझे नहीं लगता इसके बाद कभी देखूंगी भी।"

कनिष्का सोनी

धारावाहिक 'दिया और बाती हम' फेम अभिनेत्री कनिष्का सोनी ने कहा कि 2008 में एक फिल्म के सिलसिले में साजिद ने उन्हें अपने बंगले पर बुलाया था। उन्होंने उनसे अपना पेट दिखाने की मांग रखी।

शर्लिन चोपड़ा

अभिनेत्री शर्लिन चोपड़ा ने आरोप लगाया कि साजिद ने उन्हें अपना प्राइवेट पार्ट दिखाकर पूछा था कि 0-10 पर रेटिंग दें। शर्लिन ने सलमान पर भी सवाल उठाए कि वह पीड़ित महिलाओं के भाईजान क्यों नहीं बन सकते हैं।

महिला आयोग

दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालिवाल ने केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर को साजिद को शो से बाहर करने के लिए पत्र लिखा है। स्वाति के अनुसार इससे साबित होता है कि मनोरंजन जगत के पुरुष अपने अपराधों से आसानी से बच सकते हैं।

मंदाना करीमी

बिग बॉस में साजिद की एंट्री से नारा मंदाना करीमी ने कहा, "मैं अब काम नहीं करूंगी। मैं बॉलीवुड में काम नहीं करना चाहती। मैं एक ऐसी इंडस्ट्री का हिस्सा नहीं होना चाहती जहां महिलाओं के लिए कोई सम्मान नहीं है।"