मनोरंजन जगत में ऐसे कई सितारे हैं, जो सोशल मीडिया पर अक्सर ही आलोचनाओं का शिकार होते रहते हैं। कुछ सितारे इन्हें नजरअंदाज कर देते हैं तो कुछ आलोचनाओं से तंग आकर सोशल मीडिया छोड़ चुके हैं। आइए ऐसे सितारों पर नजर डालते हैं।
करण जौहर ने बीते साल एक्स (पहले ट्विटर) से यह कहते हुए किनारा कर लिया था कि वह सकारात्मक ऊर्जा के लिए ऐसा कर रहे हैं। मिड डे के साथ बातचीत में करण ने बताया कि उन्होंने अपने बच्चों और मां के बारे में लिखे जा रहे अपशब्दों के बाद यह निर्णय लिया था।
सोनाक्षी सिन्हा ने 2020 में एक्स (पहले ट्विटर) छोड़ने का ऐलान किया था। अभिनेत्री का कहना था कि वह नकारात्मकता से दूर रहना चाहती हैं और अपने मानसिक स्वास्थ्य को बचाने के लिए यह कदम उठा रही हैं।
आयुष शर्मा भी तीन साल पहले एक्स से किनारा कर चुके हैं। अभिनेता का कहना था कि वह खराब सोच रखने वाले लोगों को देखने के लिए यहां पर नहीं आए थे इसलिए वह नकारात्मकता से दूर हो रहे हैं।
आमिर खान ने अपने 57वें जन्मदिन पर सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को छोड़ दिया था। अभिनेता का कहना था कि वह सोशल मीडिया का ज्यादा इस्तेमाल नहीं करते हैं इसलिए उन्होंने इसे छोड़ने का फैसला किया है।
साकिब सलीम ने एक्स से अलविदा लेते हुए एक लंबा सा नोट साझा किया था, जिसमें उन्होंने लोगों की नफरत का जिक्र किया था। अभिनेता का कहना था कि कुछ भी पहले जैसा नहीं रहा है।