मणिरत्नम द्वारा निर्देशित फिल्म 'पोन्नियन सेल्वन' 30 सितंबर को रिलीज हुई थी। फिल्म ने दुनियाभर में 400 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है। ये कमाई अब भी जारी है।
यह फिल्म मणिरत्नम के करियर में पहले दिन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। फिल्म ने भारत में पहले दिन करीब 39 करोड़ रुपये कमाए थे। वहीं दुनियाभर में फिल्म ने 80 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन किया था।
तमिलनाडु के बॉक्स ऑफिस पर 'विक्रम' ने सबसे अधिक करीब 183 करोड़ रुपये कमाए थे। वहीं 'पोन्नियन सेल्वन' ने 'विक्रम' को पछाड़ते हुए 186 करोड़ रुपये कमा लिए हैं। जिससे यह राज्य में सबसे ज्यादा कमाई वाली फिल्म बन गई है।
यह पहली तमिल फिल्म बन गई है जिसने विदेश में रजनीकांत की फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ा है। अमेरीका में फिल्म ने 49 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई के साथ रजनीकांत की फिल्में 'कबाली' और '2.0' का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।
सिनेमाघरों के बाद यह फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज की जाएगी। अमेजन प्राइम ने करीब 125 करोड़ रुपये में इस फिल्म के राइट्स खरीदे थे।