काजोल इन दिनों अपने करियर की पहली वेब सीरीज द ट्रायल को लेकर सुर्खियों में हैं। इस सीरीज में वह एक दमदार वकील , पत्नी और मां की भूमिका निभाने वाली हैं। बीते दिन इसका ट्रेलर रिलीज हुआ, जिसमें काजोल ने अपनी दमदार अदाकारी से दर्शकों का दिल जीत लिया।
करीना कपूर बड़े पर्दे तो अपना खूब जलवा बिखेर चुकी हैं। अब वह भी काजोल की तरह OTT का रुख करने वाली हैं। उनके करियर की पहली सीरीज का नाम 'डिवोशन' है, जो सुजॉय घोष के निर्देशन में बन रही है। यह सीरीज नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी।
शिल्पा शेट्टी भी डिजिटल जगत में धमाका करने के लिए तैयार हैं। उनकी पहली वेब सीरीज का नाम है 'इंडियन पुलिस फोर्स', जिसका निर्देशन रोहित शेट्टी कर रहे हैं। इस सीरीज के जरिए न सिर्फ शिल्पा, बल्कि सिद्धार्थ मल्होत्रा और रोहित भी OTT पर अपनी शुरुआत करने वाले हैं।
वैसे तो अनन्या पांडे की डिजिटल जगत में शुरुआत फिल्म 'गहराइयां' से हो चुकी है, लेकिन वह वेब सीरीज पहली बार करने जा रही हैं। अनन्या 'कॉल मी बे' नाम की एक वेब सीरीज में नजर आएंगी। यह सीरीज करण जौहर के प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बन रही है।
'सिटाडेल' के भारतीय संस्करण में वरुण धवन मुख्य भूमिका निभाने वाले हैं। यह उनकी पहली सीरीज है, जिसका निर्देशन बॉलीवुड की मशहूर निर्देशक जोड़ी राज और डीके कर रहे हैं। यह सीरीज अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी। इसमें उनके साथ अभिनेत्री सामंथा रुथ नजर आएंगी।
उर्मिला मातोंडकर अभिनय जगत में वापसी करने वाली हैं। उनकी पहली वेब सीरीज का नाम 'तिवारी' है। सौरभ वर्मा इस सीरीज का निर्देशन कर रहे हैं। यह एक थ्रिलर सीरीज है, जिसमें उर्मिला का किरदार बेहद अहम होगा। इसमें मां और बेटी की एक भावुक कर देने वाली कहानी दिखाई जाएगी।