नव्या नवेली नंदा, अमिताभ बच्चन की नातिन हैं। नव्या बेहद खूबसूरत हैं और सोशल मीडिया पर उनकी अच्छी-खासी फैन फॉलोइंग है। उन्होंने कई लोगों के साथ मिलकर महिलाओं के लिए ऑनलाइन हेल्थकेयर प्लेटफॉर्म आरा हेल्थ की शुरुआत की।
बॉलीवुड के कपूर खानदान की बेटियों ने भी एक्टिंग में अपना नाम कमाया, लेकिन ऋषि और नीतू कपूर की बेटी रिद्धिमा ने फिल्मी दुनिया को नमस्ते कहा। रिद्दिमा एक ज्वैलरी डिजाइनर हैं। वह अपनी मां नीतू के साथ ज्वैलरी वर्कशॉप चलाती हैं।
अनिल कपूर की बेटी रिया कपूर ने 2010 में फिल्म 'आइशा' से बतौर निर्माता अपना करियर शुरू किया था। 2014 में उन्होंने फिल्म खूबसूरत के प्रोडक्शन का काम संभाला। रिया अपनी बहन सोनम के साथ रेसन नाम की एक क्लोदिंग ब्रांड से जुड़ी हैं।
बोनी कपूर की बेटी अंशुला को भी अभिनय में दिलचस्पी नहीं है। उन्होंने एक NGO की शुुरुआत की थी, जिसका नाम है फैन काइंड। इसके जरिए अंशुला सितारों और उनके प्रशंसकों को चैरिटी के कामों के लिए एक प्लेटफॉर्म पर लेकर आती हैं।
महेश भट्ट की बेटी शाहीन एक लेखिका हैं। वह लाइमलाइट से दूर रहना पसंद करती हैं। वह एक सफल स्क्रिप्ट राइटर हैं। 2019 में शाहीन ने अपनी किताब 'आई हैव नेवर बीन (अन) हैपियर' लॉन्च की थी, जिसे काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिली थी।
राकेश रोशन की बेटी सुनैना अपना फैमिली प्रोडक्शन हाउस फिल्म क्राफ्ट का काम संभालती हैं। दूसरी तरफ जैकी श्रॉफ की बेटी कृष्णा श्रॉफ अपना फिटनेस क्लब चलाती हैं। संजय दत्त की बेटी त्रिशाला न्यूयॉर्क में अपना ड्रीम ट्रेसर्स हेयर एक्सटेंशंस का काम कर रही हैं।
उदय चोपड़ा लॉस एंजेलिस में यशराज स्टूडियोज और तुषार कपूर 2017 से मुंबई में अपना प्रोडक्शन हाउस चला रहे हैं। ट्िंवकल खन्ना की सफल इंटीरियर डिजाइनिंग कंपनी है। हरमन बावेजा अपने पिता की प्रोडक्शन कंपनी और अपने फिटनेस ब्रांड हेल्थ नेचुरल्स का काम संभालते हैं।