वीकेंड पर फिल्में देखना ज्यादातर लोगों को पसंद आता है। अगर आपको आपराधिक घटनाओं पर आधारित फिल्में देखना का शौक है तो हमने ऐसी ही कुछ बॉलीवुड फिल्मों की सूची तैयार की है।
'रमन राघव 2.0' 2016 में आई थी, जिसमें नवाजुद्दीन सिद्दीकी मुख्य भूमिका में थे। यह एक सीरियल किलर की कहानी थी, जो 1960 के दशक के मध्य में सक्रिय था। उसने 3 साल तक कई लोगों की हत्या की थी। यह फिल्म ZEE5 पर मौजूद है।
2011 में आई फिल्म 'नो वन किल्ड जेसिका' में रानी मुखर्जी और विद्या बालन शामिल थीं। यह जेसिका की हत्या के बाद उसकी बहन सबरीना (विद्या) के उस इंसाफ दिलाने की कहानी है, जिसमें मीरा (रानी) उसका साथ देती है। फिल्म नेटफ्लिक्स पर मौजूद है।
2013 की फिल्म 'शाहिद' वकील और मानवाधिकार कार्यकर्ता शाहिद आजमी के जीवन पर आधारित थी, जिनकी 2010 में हत्या कर दी गई थी। फिल्म में राजकुमार राव, आजमी की भूमिका में दिखाई दिए थे। यह फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर मौजूद है।
मुंबई मे हुई 26/11 की आतंकवादी घटना ने पूरे देश को हैरान कर दिया था। राम गोपाल वर्मा के निर्देशन में बनी यह फिल्म 2013 में आई थी, जिसमें नाना पाटेकर शामिल थे। इस फिल्म को MX प्लेयर पर देखा जा सकता है।
मेघना गुलजार के निर्देशन में बनी फिल्म 'तलवार' 2015 में आई थी। इस फिल्म की कहानी नोएडा के दोहरे हत्याकांड पर आधारित इस फिल्म में कोंकणा सेन, इरफान खान और नीरज काबी जैसे बेहतरीन सितारे नजर आए थे। इस फिल्म को नेटफ्लिक्स और डिज्नी+ हॉटस्टार पर देखा जा सकता है।