शाहरुख को पर्दे पर देखने के लिए दर्शक बेकरार थे। ऐसे में आर माधवन की फिल्म 'रॉकेट्री: द नांबी इफेक्ट' में उनका कैमियो उनके प्रशंसकों के तोहफे जैसा था। फिल्म में शाहरुख वैज्ञानिक नांबी नारायणन का इंटरव्यू लेते हुए नजर आए थे।
जहां यह फिल्म कई कारणों से खूब ट्रोल हुई वहीं फिल्म में शाहरुख के कैमियो को दर्शकों की शानदार प्रतिक्रिया मिली। शाहरुख ने करीब 10-15 मिनट का स्क्रीन स्पेस में वानरास्त्र के साथ साइंटिस्ट मोहन भार्गव के किरदार में अपने प्रशंसकों को बांध लिया।
फिल्म में आयुष्मान ने एक सुपरस्टार की भूमिका निभाई है जिससे गलती से एक हत्या हो जाती है। जब खुद को बचाने के लिए उनका किरदार देश छोड़कर भागता है तो उसे अक्षय कुमार मिलते हैं। अक्षय की उपस्थिति ने दर्शकों को हैरान कर दिया था।
फिल्म में विक्की कौशल, कियारा आडवाणी और भूमि पेडनेकर मुख्य भूमिका में हैं। मुख्य कालाकरों से ज्यादा फिल्म में रणबीर कपूर के कैमियो की चर्चा रही। रणबीर की उपस्थिति दर्शकों को सरप्राइज के तौर पर मिली। उनके महज दो मिनट के किरदार ने महफिल लूट ली।
रणवीर सिंह 'सर्कस' का ट्रेलर रिलीज हुआ तो उसके अंत में निर्माताओं ने दर्शकों के लिए सरप्राइज छुपाकर रखा था। ट्रेलर में लोग दीपिका पादुकोण को देखकर हैरान रह गए। उनके प्रशंसक काफी समय से उनको साथ देखने का इंतजार कर रहे थे।