अब्दु रोजिक ने 'बिग बॉस 16' के घर में घरवालों के साथ-साथ जनता का भी दिल जीत लिया। सलमान भी उनसे बेहद प्रभावित हुए। यही वजह है कि उन्होंने अब्दु को अपनी फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ ऑफर कर दी। इस फिल्म में अब्दु एक गैंगस्टर की भूमिका निभाएंगे।
पंजाब की कैटरीना कैफ के नाम से मशहूर हुईं अभिनेत्री और सिंगर शहनाज गिल 'बिग बॉस' के 13वें सीजन में नजर आई थीं। सलमान ने शहनाज को भी फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' ऑफर की। यह फिल्म इस साल ईद के मौके पर रिलीज होगी।
सना भले ही अब मनोरंजन की दुनिया से दूर हैं, लेकिन एक वक्त वह इंडस्ट्री में सक्रिय थीं। सना 'बिग बॉस 6' में नजर आई थीं। इसके बाद सलमान ने उन्हें अपनी फिल्म 'जय हो' में मौका दिया। फिल्म में सनी ने नेगेटिव किरदार किया था।
नोरा फतेही 'बिग बॉस' के नौवें सीजन का हिस्सा थीं। इस शो से उनका सफर जल्द ही खत्म हो गया, लेकिन उन्हें इससे खूब प्रसिद्धि मिली। नोरा को सलमान ने फिल्म ‘भारत’ का प्रस्ताव दिया था। फिल्म के एक गाने में वह सलमान संग ठुमके लगाती दिखी थीं।
अरमान कोहली 90 के दशक में कई फिल्मों में नजर आए। हालांकि, बाद में वह फिल्मों से दूर होते चले गए। फिर वह 'बिग बॉस 7' का हिस्सा बने। शो के बाद उन्हें सलमान की फिल्म 'प्रेम रतन धन पायो' ऑफर की। इस फिल्म वह विलेन बने थे।
गौतम गुलाटी 'बिग बॉस 8' के विजेता थे। शो जीतने के बाद सलमान ने उन्हें भी अपनी फिल्म में मौका दिया। गौतम फिल्म 'राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई' में दिखे थे। इस फिल्म में वह रणदीप हुड्डा के साथ खलनायक के किरदार में दिखे थे।