शो सबसे पहले तब विवादो में आया, जब इसमें #टीळङ्मङ्म के आरोपी साजिद खान की एंट्री हुई। दिल्ली महिला आयोग की प्रमुख स्वाति मालीवाल ने भी केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर को पत्र लिखकर साजिद को शो से हटाने की मांग की।
अर्चना गौतम को इस सीजन की डॉली बिंद्रा कहा गया। शिव ठाकरे के साथ हुए अर्चना की झड़प ने विवाद का रूप ले लिया। एक बार दोनों की इतनी भयंकर लड़ाई हुई कि अर्चना ने शिव का गला पकड़ लिया, जिसके बाद उन्हें बेघर कर दिया गया।
शालीन भनोट और स्टैन के बीच लड़ाई कई बार गाली-गलौज और हाथापाई तक पहुंची। एक बार स्टैन ने शालीन को घर से उठवा लेने और जान से मारने की धमकी दे डाली, जिसके बाद शालीन के माता-पिता ने चैनल को एक ओपन लेटर लिख कई सवाल पूछे।
जितना विवाद शालीन का स्टैन के साथ हुआ, उतना ही विवादित रिश्ता उनका टीना दत्ता के साथ रहा। शुरुआत में उनकी नजदीकियां चर्चा में रहीं, लेकिन फिर अचानक उनका रिश्ता खराब हो गया। दोनों ने एक-दूसरे पर खूब आरोप लगाए और एक-दूसरे के चरित्र पर सवाल उठाए।
गौतम विज व सौंदर्या शर्मा ने शो में एक-दूसरे के साथ जमकर रोमांस किया था। विवाद तब बढ़ा, जब एक बार गौतम-सौंदर्या माइक पहनकर एकसाथ बाथरूम में चले गए। इसके बाद दोनों ट्रोलर्स के निशाने पर रहे और लोगों ने उनपर अश्लीलता फैलाने का आरोप लगाया।