2008 में आई कुणाल देशमुख की फिल्म 'जन्नत' का गाना 'हां तू है' लोगों को खूब पसंद आया। इमरान और अभिनेत्री सोनल चौहान पर फिल्माए गए इस गाने को लोग आज भी गुनगुनाते दिख जाते हैं। दिवंगत गायक केके ने इसे अपनी आवाज से सजाया था।
फिल्म 'शंघाई' में न सिर्फ इमरान के अभिनय की तारीफ हुई, बल्कि इसका गाना 'जो भेजी थी दुआ' भी सुपर-डुपरहिट हुआ। विशाल-शेखर ने इसके कंपोजर थे। अरिजीत सिंह, नंदिनी श्रीकर और शेखर रवजियानी ने इसे अपनी आवाज दी थी।
फिल्म 'हमारी अधूरी कहानी' में इमरान और विद्या बालन की जोड़ी देखने को मिली थी। इस फिल्म ने भले ही बॉक्स ऑफिस पर कोई जादू न किया हो, लेकिन इसके गाने सीधे दिल में उतर गए थे। फिल्म के गाने 'हंसी' के मेल वर्जन में एमी मिश्रा ने सुर लगाए थे।
'अजहर' में इमरान ने क्रिकेटर मोहम्मद अजहरुद्दीन का किरदार पर्दे पर जीवंत किया था। 'बोल दो ना जरा' इमरान और नरगिस फाखरी पर फिल्माया गया था। अरमान मलिक ने यह गाना गया था, संगीतकार अमाल मलिक थे और और रश्मि विराग ने इसके बोल लिखे थे।
कुछ गाने ऐसे भी हैं, जो इमरान की फिल्मों में नहीं हैं, लेकिन उनकी खुमारी भी लोगों के बीच कम नहीं रही। 'मैं रहूं या ना रहूं' इसी फेहरिस्त में शुमार है। इमरान और ईशा गुप्ता पर फिल्माए गए इस खूबसूरत गाने को अरमान मलिक ने गाया था।