'पोकिरी' 2006 में रिलीज हुई थी, जिसमें महेश के साथ इलियाना डिक्रूज नजर आई थीं। रिपोर्ट्स के अनुसार, 12 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म को लोगों ने बेशुमार प्यार दिया था और यह बॉक्स ऑफिस पर 42 करोड़ रुपये कमाने में सफल रही थी। यह फिल्म डिज्नी+हॉटस्टार पर उपलब्ध है।
2012 में महेश ने 'बिजनेसमैन' के लिए एक बार फिर से निर्देशक पुरी के साथ हाथ मिलाया और उनकी यह फिल्म भी सफल साबित हुई। फिल्म में महेश की जोड़ी काजल अग्रवाल के साथ बनी थी और प्रकाश राज भी मुख्य भूमिका में नजर आए थे। फिल्म डिज्नी+हॉटस्टार और ZEE5 पर उपलब्ध है।
महेश की यह फिल्म 'सरकारु वारी पाटा' पिछले साल ही रिलीज हुई थी। इसमें महेश एक ऐसे लड़के की भूमिका निभाते हैं, जिसमें माता-पिता 15 हजार रुपये का लोन न चुका पाने पर आत्महत्या कर लेते हैं। इस फिल्म का लुत्फ आप अमेजन प्राइम वीडियो पर उठा सकते हैं।
के राघवेंद्र राव के निर्देशन में बनी 'राजा कुमारुडु' 1999 में आई थी, जिसे हिंदी में 'प्रिंस नंबर 1' नाम से डब किया गया। मुख्य अभिनेता के रूप में यह महेश की पहली फिल्म थी, जिसमें उनकी जोड़ी प्रीति जिंटा के साथ बनी थी। यह फिल्म यूट्यूब पर देखी जा सकती है।
2014 में आई महेश की फिल्म '1 नेनोक्कडाइन' को भी दर्शकों ने पसंद किया था। इस फिल्म की कहानी एक रॉकस्टार के इर्द-गिर्द बुनी गई है। इस फिल्म को 'एक का दम' नाम से हिंदी में डब किया था, जिसे यूट्यूब पर देखा जा सकता है।
महेश ने अपनी पैन इंडिया फिल्म 'SSMB29' के लिए एसएस राजामौली के साथ हाथ मिलाया है। यह फिल्म 2025 में सिनेमाघरों में दस्तक देगी। इसके अलावा महेश, त्रिविक्रम के निर्देशन में बन रही फिल्म 'गुंटूर कारम' का हिस्सा हैं, जिसकी फिलहाल शूटिंग चल रही है।