'बैकस्ट्रीट बॉयज' ने ऐलान किया है कि वह अपने 'डीएनए वर्ल्ड टूर' के तहत भारत में भी प्रस्तुति देंगे। इस रॉक शो के लिए रजिस्ट्रेशन भी शुरू हो चुके हैं। 13 साल बाद यह बैंड भारत में प्रस्तुति देगा।
भारत में यह बैंड दो दिवसीय कार्यक्रम करेगा। पहले 4 मई को मुंबई के जियो वर्ल्ड गार्डन में बैंड का कार्यक्रम होगा। इसके बाद 5 मई को नई दिल्ली के जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में बैंड अपनी प्रस्तुति देगा।
इसके लिए बुक माई शो पर रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुका है। यह लोकप्रिय अमेरिकी बैंड पिछली बार 2010 में भारत आया था। इस बैंड की दुनियाभर में जबरदस्त दीवानगी है।
इस साल इस बैंड के 30 साल पूरे हो रहे हैं और 'डीएनए वर्ल्ड टूर' बैंड के 30 साल पूरे होने का जश्न है। इंस्टाग्राम पर बैंड ने जानकारी दी कि इस टूर के तहत वे आइसलैंड, अफ्रीका, दक्षिण एशिया और मिडिल ईस्ट में कार्यक्रम करेंगे।
'बैकस्ट्रीट बॉयज' का गठन 1993 में हुआ था। एजे मैकलीन, होवी डोरो, केविन रिचर्डसन के साथ निक कार्टर और ब्रायन लिटरेल ने इसकी शुरुआत की थी।