आर्यन अब देश में विदेशी शराब बेचते नजर आने वाले हैं। दरअसल बडवाइजर और कोरोना बीयर बेचने वाली दुनिया की सबसे बड़ी शराब कंपनी AB InBev की भारतीय यूनिट ने उनके साथ साझेदारी की है। आर्यन अपने बिजनेस पार्टनर बंटी सिंह और लेटी ब्लागोएवा के साथ अल्ट्रा-प्रीमियम वोडका ब्रांड डायवोल (D'Yavol) लॉन्च करने जा रहे हैं।
मिंट के मुताबिक आर्यन कहते हैं कि भारतीय बाजार में अभी विकास की बहुत गुंजाइश है। उन्हें लगता है कि यह एक बड़ा मौका है। आर्यन अगले साल की शुुरुआत में अपनी कंपनी की व्हिस्की और रम लॉन्च करने वाले हैं।
फिल्म 'मोहब्बतें' से अपना एक्टिंग करियर शुरू करने वाले उदय चोपड़ा ने 2011 में लॉस एंजेलिस में यश राज स्टूडियोज की शुरुआत की थी। ट्विंकल खन्ना एक सफल इंटीरियर डिजाइनिंग कंपनी चला रही हैं। तुषार कपूर 2017 से अपना प्रोडक्शन हाउस चला रहे हैं।
आर्यन ने बीते दिनों सोशल मीडिया पर घोषणा की थी कि वह फिल्मी दुनिया में अपनी पारी शुरू करने वाले है। वह अपने पहले प्रोजेक्ट की राइटिंग का काम पूरा कर चुके हैं और अब लाइट, कैमरा और एक्शन बोलने का इंतजार नहीं कर सकते।